कोरोना महामारी से निपटने को आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने उठाया ये कदम, आम लोगों से भावुक अपील

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज और परिसर में कोरोना से बचाव को आयुर्वेद औषधि आदि जरूरी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण किया।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा कोरॉना महामारी के दृष्टिगत आम जनमानस में सावधानी व बचाव में दृष्टिगत जागरूकता पैदा हेतु कोरोना जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा अपने तीनों परिसरों सहित 16 संबद्ध कॉलेजों की एंबुलेंस, चिकित्सा विशेषज्ञ दल को आयुर्वेदिक औषधियां, औजस कवाथ, मास्क, बचाव हेतु क्या करें क्या न करें संबंधी प्रचार सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही रैली में आयुर्वेद छात्रों द्वारा कोरोनावायरस से बचाव हेतु स्लोगन तैयार किए गए। रैली हरिद्वार से प्रारंभ होते हुए चंद्राचार्य चौक, ज्वालापुर, कनखल मध्य हरिद्वार ,हरकी पैड़ी, भीमगोडा एवं सप्तऋषि होते हुए देहरादून में नेपाली फॉर्म, डोईवाला मै औषधि, मास्क वितरित किया गया । मुख्य परिसर में कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के द्वारा रैली को हरी-झंडी दिखाकर रवानगी की गई। देहरादून में जोगीवाला, विधानसभा, रिस्पना पुल ,आराघर, दर्शन लाल चौक, पुलिस मुख्यालय, सचिवालय, घंटाघर एवं जीएमएस रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंच कर जागरूकता व औषधि/प्रचार सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर डॉ पी के गुप्ता उपकुलसचिव ,कार्यक्रम संयोजक डॉ नरेश चौधरी, निजी सचिव चंद्रमोहन पैन्यूली, परिसर निदेशक प्रोफेसर आरबी सती, डा दीपक सेमवाल डाक्टर नवीन जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *