उत्तरकाशी में एक स्कूल के 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव, शिक्षकों और अभिभावकों में हड़कंप

-जीआईसी और जीजीआईसी उत्तरकाशी के दो लोगों समेत 36 को कोरोना

-स्कूल को सेनेटाइज कर कुछ दिन बंद करने की तैयारी, कल होगा निर्णय

वैली समाचार, उत्तरकाशी।

जनपद के बड़कोट क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी के 12 छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इन छात्रों के सैम्पल 21 दिसम्बर को लिए थे। आज रिपोर्ट आने के बाद सभी छात्रों को क्वारंटाइन कर इलाज शुरू कर दिया है। इन छात्रों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है। इधर, डिप्टी सीएमओ विपुल विश्वास ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी बच्चे और शिक्षकों को घर पर ही क्वारंटाइन कराया गया। लक्षण मिलने पर अस्पताल में भर्ती होंगे। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजकर स्कूल में अन्य लोगों की जांच और परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा। साथ ही स्कूल को बंद करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जीआईसी कलोगी के कुछ छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखे। इस पर स्कूल प्रबन्धन ने छात्रों की सैंपलिंग कराई गई। आज सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है। इनमें 12 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद छात्रों को अलग सुरक्षित स्थानों पर क्वारंटाइन कर दिया है। साथ ही इलाज शुरू कर दिया है। इन छात्रों के संपर्क में आने वाले अन्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को भी सतर्क रहते हुए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। इसके लिए बड़कोट और नौगांव अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को संपर्क में रहने को कहा गया है। इधर, जीआईसी और जीजीआईसी उत्तरकाशी के भी दो सैम्पल पॉजिटिव आये हैं। जबकि उत्तरकाशी में आज कुुुल 36 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *