उत्तरकाशी में विकास विरोधी ताकतों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, पुतला दहन कर जताया आक्रोश
-पर्यावरण के नाम पर विकास विरोधी ताकतों पर फूटा पंचायत प्रतिनिधियों का गुस्सा
-भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे पर बने पुल के ऊपर दिया धरना, कल फिर करेंगे आंदोलन
-हाईवे की चौड़ाई कम करने पर भड़के प्रतिनिधि, उग्र आंदोलन की बनाई रणनीति
वैली समाचार, उत्तरकाशी।
पहले जल विद्युत परियोजनाओं और अब ऑल वेदर रोड(चारधाम प्रोजेक्ट) के विरोध में उतरे तथाकथित पर्यावरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ उत्तरकाशी में लोग खुलकर विरोध में उतर आये हैं। आज भटवाड़ी में पंचायत प्रतिनिधियों ने गंगोत्री हाईवे पर सांकेतिक धरना देते हुए इसकी शुरुआत कर दी है। स्थानीय लोगों ने विकास विरोधी ताकतों का पुतला दहन कर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भी समर्थन देते हुए सरकार से विकास का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चारधाम प्रोजेक्ट यानी ऑल वेदर रोड की चौड़ाई को कुछ तथाकथित पर्यावरण कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर कम किया गया। इससे सामरिक महत्व के जिलों में रहने वालों में भारी आक्रोश है। खासकर चारधाम यात्रा के साथ इन सड़कों से वर्षभर सैन्य गतिविधियों का भी संचालन होता है। अभी तक गंगोत्री, बदरीनाथ समेत अन्य हाईवे की चौड़ाई बेहद कम है। ऐसे में यहां भूस्खलन और बर्फबारी से सड़कें अक्सर बाधित रहती है। इसके अलावा संकरी सड़कें चारधाम यात्रा और अन्य मौकों पर दुर्घटना का कारण बनी रहती है। इन विकट समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां ऑल वेदर प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी थी। निर्माण के बाद काफी हद तक यह प्रोजेक्ट पहाड़ के विकास में महत्वपूर्ण देखा जा रहा है। इससे सेना के उपयोग के साथ चारधाम यात्रा और पर्यटन को पंख लगने के सपने देखे जा रहे हैं। लेकिन पर्यावरण के नाम पर राजनीति करने वाले तथाकथित लोग विरोध में उतर आये हैं। अब कोर्ट ने जनहित याचिका पर इसकी चौड़ाई कम करने के निर्देश दिए हैं। इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भटवाड़ी से शुरू हुए इस आंदोलन को पूरे जिले और राज्य में ले जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश प्रधान संगठन महामंत्री प्रताप रावत ने बताया कि सरकार को पहले ही प्रधानों ने अपना विरोध पत्र दे दिया है। जरूरत पड़ने पर प्रतिनिधि भी सड़क से न्यायालय तक अपनी बात रखेंगे।
अब अर्धनग्न और पिंडदान करेंगे
प्रधान संगठन की पहल पर शुरू हुए आंदोलन में सभी दलों और गांव कस्बों के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी में बने पुल के ऊपर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता करते हुए हर्षिल के प्रधान दिनेश रावत ने कहा कि पर्यावरण के नाम पर रोटी सेकने वाले, ठेकेदारी चलाने वाले तथाकथित लोगों के खिलाफ अब हम चुप नहीं रहेंगे। जो लोग ऑल वेदर रोड का काम बंद कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं उनके यहां घुसने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान महामंत्री प्रताप रावत ने कहा कि कामर रोड, स्याबा रोड, सालंग रोड, भंगेली रोड़ को पर्यवारण की आड़ मे बंद किया गया है, इससे क्षेत्र का विकास ठप गया है।कहा कल फिर (15 सितंबर) जिला मुख्यालय हनुमान चौक पर बैठक और पुतल फूंका जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर से प्रधान साथी अर्धनग्न होकर पर्यावरण दलालों के लिए सिर मुण्डन करके इनका पिंडदान करेंगे।
इन लोगों ने दिया धरना और समर्थन
इस मौके पर धरना स्थल पर,ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, जिला पंचायत सदस्य सुनील रोतेला, कांग्रेस से पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल,भाजपा से अवतार नेगी, मनोजेन्द्र रावत, पूर्व क्षेत्रपंचायत पंचायत रैथल राजकेन्द्र, पूर्व प्रधान रैथल स्यामा देवी, पूर्व क्षेत्रपंचायत रैथल दिलमा देवी, पूर्व प्रधान बन्दराणी सुदर्शन चौहान समस्त भूतपूर्व ग्राम प्रधान व क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल आदि मौजूद थे।