देहरादून में ट्रक के कुचलने से तो युवकों की मौत, मोटरसाइकिल से जा रहे घर

-आशारोड़ी के पास दून आ रहे ट्रक की चपेट में आये, बाइक तर्क के नीचे फंस गई

-देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रहे थे दोनों युवक, हादसे के बाद मचा कोहराम

वैली समाचार, देहरादून।

राजधानी के आशारोड़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक सवारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बेकाबू हुए ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। बाइक सवार दोनों युवक भी ट्रक की चपेट में आने से लहूलुहान हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है।

क्लेमेनटाउन के थानाध्यक्ष नरोत्तम बिष्ट के अनुसार सुबह पुलिस को सूचना मिली की आशारोड़ी के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त सूचना पर थाना क्लेमेनटाउन से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर मृतकों की पहचान जतिन (17)पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर, मांडूवाला, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर तथा संदीप कुमार (30) पुत्र रामलाल निवासी अहलावलपुर, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, ट्रक में सवार अन्य व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक सहारनपुर से देहरादून आ रहा था, जिसमे चिप्स भरे थे। आशारोड़ी से आगे मोड़ के पास अचानक उक्त ट्रक व सामने से आ रही मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत हो गई। इससे ट्रक बेकाबू होकर बाइक के ऊपर चढ़ गया। ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार युवक दून से सहारनपुर की तरफ जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।