उत्तराखंड में पत्नी के मायके जाने के विवाद पर सिरफिरे पति ने कई वाहन और दुकानों पर लगाई आग, पुलिस को बताई ये कहानी

वैली समाचार, देहरादून। 

राजधानी में कई वाहनों और दुकानों पर आगजनी की घटना ने पुलिस के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ा दी। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि नशे में धुत्त होने और मायके गई पत्नी के छोड़ने पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य की मदद से आरोपी पकड़ में आया है।

देहरादून में गत रात विभिन्न स्थानों पर किसी सिरफिरे ने करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसे लेकर सनसनी फैल गई। साथ ही लोग ये सवाल भी पूछने लगे कि आखिरकार क्यों किसी ने इतने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पटेलनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दावा किया गया है कि उसी ने अलग अलग स्थानों पर आग की घटनाओं को अंजाम दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आज दिनांक सुबह परवेज नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि पिछली रात लगभग डेढ़ बजे उसकी गद्दों की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। इसी क्रम में चौकी आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर एक टायर की दुकान में आग की सूचना मिली। वहीं, अन्य स्थानों पर कई बाइक भी जलाने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। रविवार की शाम करीब छह बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान इरफान (35 वर्ष) पुत्र लतीफ अहमद निवासी ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर देहरादून के रूप में की गई।

पत्नी से हुए विवाद पर सिरफिरे ने फूंक डाले कई वाहन

पुलिस की पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ पिछले साल से विवाद चल रहा है।पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। वह दो तीन बार उसे लेने भी जा चुका है। उसने बताया कि पिछली रात उसकी पत्नी से उसकी फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद वह गुस्से में घर से बैग लेकर निकल गया और आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर टायरों की दुकान में आग लगा दी। उसके बाद क्लेमन्टाउन क्षेत्र में बाइकों में आग लगाई। फिर यह रेलवे स्टेशन गया और उससे पहले रेलवे स्टेशन के आसपास भी कई बाइकों में आग लगाई। फिर वापस लौटकर यह ब्राह्मणवाला आया। जहां पर उसने कई बाइक में आग लगाई। साथ ही तथा एक सोफे की दुकान में भी आग लगाई। पुलिस के मुताबिक ये युवक नशे का आदी है। वह नशे की कैप्सूल खाता है। उसकी नशे की आदत से परेशान होकर ही पत्नी उसे छोड़ कर गई है। अभी उसके घर में उसकी मां और भाई हैं। जो दर्जी का काम करते हैं।

1 thought on “उत्तराखंड में पत्नी के मायके जाने के विवाद पर सिरफिरे पति ने कई वाहन और दुकानों पर लगाई आग, पुलिस को बताई ये कहानी

Leave a Reply to Suman semwal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।