उत्तराखंड में ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईन(ईई ) पर ताना तमंचा, मचा हड़कंप
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में एक ठेकेदार ने टेंडर निरस्त कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर देशी तमंचा तान दिया। ठेकेदार के इस कदम से एक्सईन की जान हथेली पर आ गई। लेकिन गनीमत रही कि दफ्तर के स्टाफ ने ठेकेदार को काबू करते हुए बड़ी घटना को रोक दिया। इस घटना के बाद लोनिवि के इंजीनियरों में हड़कंप मचा हुआ है। राजस्व पुलिस ने ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, इंजीनियर और लोनिवि के कर्मचारी संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और इंजीनियर को सुरक्षा देने की मांग उठाई है।
लोक निर्माण विभाग के साहिया अस्थायी खण्ड में आज ग्राम तारली मोटर मार्ग की निविदा डाली गई। आरोप है कि शाम करीब 4 बजे ठेकेदार रोहित तोमर अधिशासी अभियंता के कक्ष में आ धमके। जहां आरोपी ने एक्सईन डीपी सिंह पर निविदा निरस्त करने का दबाव बनाने लगा। एक्सईएन ने इंकार किया तो आरोपी ने सीधा देशी तमंचा तान दिया। इससे एक्सईन के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। आरोप है कि इससे पहले की आरोपी ठेकेदार तमंचे से फॉयरिंग करता दफ्तर के स्टाफ ने स्थिति काबू कर दी। इससे दफ्तर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिशासी अभियंता सीधे पटवारी चौकी पहुंचे। जहां आरोपी ठेकेदार रोहित तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इधर, लोनिवि इंजीनियर और कर्मचारी संगठनों ने बैठक कर मामले में उचित कार्रवाई किए जाने को लेकर एचओडी, मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है। कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।