उत्तराखंड में यहां चल रहा था कबूतरबाजी का खेल, महिला समेत तीन गिरफ्तार

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड एसटीएफ ने कबूतरबाजी का खेल खेल रहे एक महिला समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उत्तराखंड के कई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है। इस गिरोह से कुछ और लोगों के जुड़े होने का अंदेशा है। एसटीएफ ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

उत्तराखंड में एसटीएफ लगातार साइबर ठगों और जनता को लूटने वाले गिरोह पर कार्रवाई में जुटी है। एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि मधुबन होटल के सामने 66 राजपुर रोड में Kerry Consulting Pvt. Ltd के नाम से एजेंसी है जिसके द्वारा लोगो को विदेशों में भेजने के नाम पर फर्जी Selection Certificate और Appointment Letter दिए जा रहे हैं I इस पर STF टीम द्वारा कार्यालय में रेड की गई तो पूछताश में पता चला कि 03 लोग संयुक्त रुप से Kerry Consulting Pvt. Ltd के नाम से संस्था चला रहे हैं। इनके पास इस संस्था का कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस नहीं है और इनके द्वारा यहां पर काफी लोगों से रुपया लेकर उन्हें सिंगापुर की STAMFORD कंपनी का फर्जी Selection Certificate और Appointment Letter दिया हुआ था। उनके कब्जे से काफी मात्रा में फर्जी कागजात और Selection Certificate/ Appointment Letter बरामद हुए है जिससे ये लोगों को विदेश भेजने के नाम पर बेवकूफ बनाते है और उनसे रुपए लेकर फरार हो जाते है।

 

चंडीगढ़ में कर चुके थे ठगी

पूर्व में फरवरी माह 2021 में इनके द्वारा चंडीगढ़ में Rayford Immigration Services की एजेंसी सेक्टर 17 में चलाई जा रही थी और वहां से यह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसा इकट्ठा कर ये लोग फरार हो गए। अब तक की जानकारी में पता चला है कि इन लोगो द्वारा चंडीगढ़ में Rayford Immigration Services एजेंसी चलाकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से काफी लोगो से लाखो रुपए ठगे है। देहरादून में इनको आए 40-45 दिन हुए है।

नाम पता अभियुक्तगण

1.राम शर्मा पुत्र देव कुमार निवासी ग्राम मंडी डबवाली थाना सिरसा हरियाणा।
2. प्रदीप कुमार पुत्र सोम प्रकाश वार्ड नंबर 03 ग्राम फूलटाउन निकट ठाकुरद्वारा जिला बठिंडा (यह पूर्व में दिल्ली में कबूतर बाजी में जेल गया है)।
3. सीमा शुक्ला पुत्री नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम चमकौर साहिब थाना चमकोर जिला रूपनगर पंजाब।

बरामदगी

दो लैपटॉप, 36 पासपोर्ट, 35 सिलेक्शन लेटर, दो कैश बुक, 310 एप्लीकेशन फॉर्म, 520 विजिटिंग कार्ड, 15 मेडिकल रिपोर्ट, 09 आधार कार्ड, 04 मोबाइल

एसटीएफ टीम
निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा,  HC वेद प्रकाश भट्ट,  कांस्टेबल लोकेंद्,. कांस्टेबल बिजेंद्र, कांस्टेबल मोहन असवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *