आपदा प्रभावित दिचली कुमराडा के 150 परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तरकाशी जनपद के दिचली कुमराडा में बादल फटने से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल ने गांव के लोगों के लिए अपने खर्चे से 150 राशन किट वितरित की है।।कहा कि गांव में बदल फटने से हुए नुकसान की आगे भी सरकार से भरपाई कराने में मदद करेंगे।

उत्तरकाशी जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और त्रिवेंद्र सरकार में राज्यमंत्री रहे राम सुंदर नौटियाल ने चिन्यालीसौड की पट्टी दिचली के आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत कुमराडा में जहाँ बादल फटने से भारी नुकसान पंहुचा मदद पहुंचाई है। उन्होंने देहरादून से राशन की 150 किट ग्रामीणों को बांटी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व गांव में बादल फटने से कई परिवार के खेत व फसल बही ,जानवरों की मौत और घरों के अंदर पानी घुस गया था। बादल फटने के बाद , प्रकृति के इस तांडव ने दो बार ,भारी वर्षा से फिर कुमराडा को अपनी चपेट में लेकर खेत व फसल आदि का भारी नुकसान पहुंचाया है। भाजपा नेता राम सुंदर नौटियाल ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौरान में ग्राम पंचायत कुमराडा में दोहरी विपदा आई है। ऐसे में उनके द्वारा यह मदद भेजी है उन्होंने प्रभावित 150 परिवारों से अनुरोध है राशन किट प्राप्त करते समय परिवार के मुखिया मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग अवश्य करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *