उत्तराखंड में कोरोना की राहतभरी खबर, 24 घण्टे में 4854 मरीज हुए ठीक, 2991 नए संक्रमित और 53 लोगों की मौत

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड में नए संक्रमितों की संख्या को लेकर कुछ राहत है। आज भी 13 ज़िलों में 4854 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 24 घण्टे में 2991 नए संक्रमित और 53 लोगों की मौत हुई है। इधर, ब्लैक फंगस की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 148 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। राहतभरी खबर यह है कि ब्लैक फंगस से नौ लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तराखंड में शनिवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित उधमसिंह नगर में मिले। देहरादून में 414, नैनीताल में 370, हरिद्वार में 283, उधमसिंह नगर में 815, चमोली में 175, बागेश्वर में 68, रुद्रप्रयाग में 98, अल्मोड़ा में 149, पिथौरागढ़ में 122, पौड़ी में 194, टिहरी में 196, उत्तरकाशी में 79, चंपावत में 28 नए संक्रमित मिले। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 321337 हो गई है। इनमें से 266182 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6113 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। फिर सवाल उठता है कि मौत का आंकड़ा 6113 कैसे हुआ। इसके हर दिन जारी होने वाली रिपोर्ट में 24 घंटे में मौत के आंकड़े कम नजर आ रहे हैं। मौत की दर 1.90 हो गई है। वहीं, रिकवरी 82.84 फीसद है।

 

राज्य में 43520  एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 43520 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी घटकर 477 से घटकर 468 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं। वहीं राशन व परचून की दुकानें इस बार भी सप्ताह में एक दिन खुलेंगी। इसकी तिथि 28 मई तय की गई है। ये दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *