देहरादून में कोरोना से पत्नी की मौत के तीन दिन बाद हेड कॉन्स्टेबल पति का भी निधन

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां देहरादून में कोरोना ने पुलिस के हेडकांस्टेबल और उनकी पत्नी की जान ले ली । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी की कोरोना संक्रमण के तीन दिन बाद पति की भी मौत हो गई। पुलिस ने हेडकांस्टेबल को पुलिस लाइन में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालसी थाने में नियुक्त हेड कांस्टेबल धीरज सिंह पुत्र स्व. गेंदा सिंह पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से 22 अप्रैल से अवकाश पर चले गए थे। उपचार के दौरान 23 अप्रैल को उनकी पत्नी द्रौपदी देवी (55 वर्ष) की अस्पताल में मौत हो गई। इस दौरान धीरज सिंह की भी तबीयत बिगड़ गई। 26 अप्रैल को तबीयत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज कोविड-19 की गाइडलाइन्स के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, पुलिस लाइन देहरादून में उक्त मृतक मुख्य आरक्षी को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान वहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने उनकी फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *