उत्तराखंड में कोरोना से 24 घण्टे में रिकॉर्ड 96 मौतें, 5703 लोग हुए संक्रमित

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो गया है। यहां आज अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए कोरोना ने 24 घण्टे में 96 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इसके अलावा आज कोरोना से 5703 लोग संक्रमित पाए गए। अभी 30 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में संक्रमण के साथ स्थिति और भयावह होगी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

राज्य के 13 ज़िलों में कोरोना की रफ्तार बेकाबू दिख रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कोरोना ने दो साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज देहरादून में 2218, हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, टिहरी में 204, पिथौरागढ़ में 98, चंपावत में 58, बागेश्वर 44 तो रुद्रप्रयाग में सबसे कम 35 संक्रमित सामने आए हैं। इधर, मंगलवार को 1471 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 43032 हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 162562 हो गई है। इनमें से 113763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2309 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 

उत्तराखंड में 208 कंटेन्मेंट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 208 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 63, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 40, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 18, उधमसिंह नगर में 38, चंपावत में 14, चमोली में तीन, टिहरी में आठ, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *