उत्तराखंड में कोरोना से 24 घण्टे में 49 मौतें, 4339 लोग हुए संक्रमित

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बीमार चल रहे रिकॉर्ड 49 लोग मौत की नींद सो गए हैं। जबकि 4339 नए संक्रमित पाए गए। अब राज्य के 29 हजार 949 लोग घर और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 1 मई से सभी को कोरोना की निशुल्क वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता का रहा है। आज भी रिकॉर्ड संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ शुक्रवार को कोरोना ने एक दिन में मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 23 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को 4339 नए कोरोना संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा नये कोरोना संक्रमित 21 अप्रैल को मिले थे। उस दिन 4807 संक्रमित पाए गए थे। वहीं, 22 अप्रैल को प्रदेश में 3998 नए संक्रमित मिले थे और 19 लोगों की मौत हुई। इधर, कोरोना के मामलों के बीच अब 144 स्थानों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है।

 

इन आयोजन पर रहेगी पाबंदी

कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की व्यावसायिक, धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। पूरे प्रदेश में दोपहर दो बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर दुकानें बंद की जा रही हैं। शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। रविवार तक सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजिंग का कार्यक्रम भी चल रहा है। शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के तहत 637 केंद्र में 62872 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

 देहरादून में फिर कोरोना विस्फोट
शुक्रवार को 1179 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में 29949 कुल एक्टिव केस हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 142349 है। इनमे 107450 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 2021 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा विस्फोट देहरादून और हरिद्वार में हुआ। हरिद्वार में कुंभ का असर अब नजर आने लगा है। देहरादून में 1605, हरिद्वार में 1115 नए संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184, अल्मोड़ा में 131 संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *