उत्तराखंड में सरकार का कोरोना कर्फ्यू सफल, आज भी 395 नए मामले और 21 की मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार का कर्फ्यू लगाने का निर्णय सफल साबित हो रहा है। राज्य में बेकाबू कोरोना संक्रमण को सरकार ने 21 दिन के कर्फ्यू ने 10 हजार से नीचे 400 तक ले आया। आज भी कोरोना के 395 नए मामले सामने आए हैं। सबसे बड़ी राहत मरने वालों से हुई है। आज भी 13 जिलों के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से 24 घण्टे में 21लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर है। आज सोमवार को प्रदेश में 395 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 2335 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 21कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अब तक उत्तराखंड में 6731 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 14 हजार 122 एक्टिव केस हो चुके हैं। सबसे ज्यादा देहरादून में 94 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 62, बागेश्वर जिले में 2, चमोली जिले में 22, चंपावत जिले में 11, हरिद्वार जिले में 62 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 35, पौड़ी जिले में 18, पिथौरागढ़ जिले में 12, रुद्रप्रयाग जिले में 3, टिहरी जिले में 23, उधमसिंह नगर में 39 और उत्तरकाशी जिले में 10 केस आये है।