राजधानी में सड़क पर सजी दुकानों पर चला पुलिस का डंडा, यहां हटाया बड़ा अतिक्रमण
वैली समाचार, देहरादून।
राजधानी में कोरोना काल के बीच माहौल सामान्य होने के साथ ही अतिक्रमणकारी फिर सक्रिय हो गए। यहां राजपुर रोड पर सड़क तक फैले अतिक्रमण से आवाजाही में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत नए कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत तक पहुंची तो उन्होंने अधीनस्थों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कप्तान के निर्देश पर राजपुर पुलिस ने यहां 10 जगह अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
हाइकोर्ट के आदेश पर शहर के काफी हद तक कच्चा और पक्का अतिक्रमण हटाया गया। बावजूद इसके अभी भी अतिक्रमणकारी अस्थायी अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही अतिक्रमण इन दिनों राजधानी में नज़र आने लगा है। यहां राजपुर रोड पर सड़क तक फैले अतिक्रमण की जानकारी एसएसपी दफ्तर तक पहुंच गई। एसएसपी ने मामले में सर्किल अधिकारी और थाना पुलिस को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी डालनवाला की मौजूदगी में मसूरी डायवर्सन से ओल्ड मसूरी रोड, मसूरी रोड पर अवैध अतिक्रमण एवं फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान 10 लोगों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया एवं हिदायत दी गई कि भविष्य में फुटपाथ पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण ना किया जाए।