डीआईजी का जिलों को फरमान थानाध्यक्षों की तैनाती में न हो कोई सेटिंग-गेटिंग

वैली समाचार, हरिद्वार।

गढ़वाल परिक्षेत्र की डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार स्थित पुलिस कार्यालय से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय अपराध गोष्ठी कर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को निर्देशित किया। इस दौरान डीआईजी ने थाना और चौकियों की इंचार्जी पाने में किसी भी प्रकार की सेटिंग-गेटिंग न की जाए। ऐसी शिकायत मिलने पर रेंज मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा।

डीआईजी नीरू गर्ग ने जनपद के एसपी, एसएसपी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निम्न बिंदुओं पर निर्देशित किया।

▪️जनपदो में स्थापित *सरकारी एवं निजी सीसीटीवी की*
*digital mapping* करने का *टास्क जनपद प्रभारियों को दिया गया,* ताकि कोई भी *अपराध घटित होने पर अपराध के अनावरण हेतु सीसीटीवी का तत्काल विश्लेषण* किया जा सके।

▪️ *परिक्षेत्र के कुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले जनपद हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल एवं टिहरी गढ़वाल* के *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको* से आगामी *कुम्भ मेला 2021* को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु *उनके स्तर से तैयार कार्ययोजना के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा किसी प्रकार की अतिरिक्त आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।*

▪️ *गोष्टी में जनपद प्रभारियों* को *यह भी निर्देश दिये गये कि* *थानाध्यक्षों की नियुक्ति में सेटिंग/गेटिंग कथापि न हो।* थानाध्यक्षो की नियुक्ति में *पूर्ण पारदर्शिता रखी जाय और मेरिट के आधार पर योग्य अधिकारियों को थाना प्रभारी के रुप में नियुक्त किया जाय।*

▪️ *गोष्ठी में जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने जनपदो में उपलब्ध पुलिस बल की गम्भीरतापूर्वक समीक्षा कर लें* यदि किसी रैंक में कार्मिकों की कमी अथवा अधिकता हो तो तत्सम्बन्ध में समीक्षात्मक आख्या परिक्षेत्र कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ताकि तद्नुसार परिक्षेत्र स्तर से आवश्यक कार्यवाही/समायोजन किया जा सके।

▪️ *जनपद प्रभारियो* से यह भी अपेक्षा की गयी की अधीनस्थ पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाये रखने हेतु लगातार यथोचित उपाय करें *तथा पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ मृदु व्यवहार रखने एवं जनता के समस्यओं के निवारण हेतु संवेदनशील रहने के निर्देश दिये गये।*

▪️ *जनपद प्रभाऱियों को महिलाओं की सुरक्षा हेतु पूरी तरह गम्भीर एवं संवेदनशील रहने के निर्देश दिये गये।*

▪️ *जनपद टिहरी के देवप्रयाग में स्थित संगम व्यू प्वांइट* एवं *जनपद पौड़ी के धारी देवी मन्दिर* के पास हाईवे पर वाहनो के काफी भीड़ के कारण जाम की स्थिती रहती है इस सम्बन्ध में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी एवं पौड़ी गढ़वाल* को उक्त दोनो स्थानों पर *निरन्तर ट्रैफिक ड्यूटी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।*

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये रहे मौजूद

डीआईजी की कॉन्फ्रेंसिंग में योगेन्द्र रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, सेंथिल अबुदेई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, पी रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल,  तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी, यशवन्त सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली, पुलिस पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, नवनीत भुल्लर पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग, सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *