उत्तराखंड में 1431 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, ये युवा कर सकेंगे आवेदन
-लम्बे समय से प्रशिक्षित युवा देख रहे थे नौकरी की राह, त्रिवेंद्र सरकार ने पूरा किया वायदा
-हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, समेत 12 विषयों के पद पर होगी भर्ती
-4 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन, 6 दिसम्बर तक फीस जमा करने की रहेगी सुविधा
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना संजोए युवाओं के लिए गुड न्यूज है। त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक 1431 एलटी के पदों पर भर्ती को विज्ञप्ति जारी कर दी है। इससे नौकरी की राह देख रहे प्रशिक्षित युवाओं ने राहत की सांस ली है। अब युवा अपने विषय के अनुरूप 4 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने अप्रैल 2021 में लिखित परीक्षा कराए जाने का कार्यक्रम घोषित किया है।
उत्तराखंड में कुछ दिन पहले ही प्राथमिक स्कूल से लेकर इंटर कॉलेज में रिक्त चल रहे पदों पर शिक्षकों की भर्ती की चर्चाएं शुरू हुई थी। सरकार ने पहले प्रवक्ता के पद पर विज्ञप्ति जारी कर बेरोजगार युवाओं को तोहफा दिया है। आज उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर 1431 शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि विज्ञप्ति में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 12 विषयों के अनुसार पद आरक्षण के हिसाब से तय किए गए हैं। सबसे ज्यादा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, कला, व्यायाम के शिक्षकों के पद जारी किए गए हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर फीस जमा करने, अंतिम तिथि, परीक्षा आदि पूरी जानकारी देखी जा सकती है।