उत्तराखंड में 1431 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, ये युवा कर सकेंगे आवेदन

-लम्बे समय से प्रशिक्षित युवा देख रहे थे नौकरी की राह, त्रिवेंद्र सरकार ने पूरा किया वायदा

-हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, समेत 12 विषयों के पद पर होगी भर्ती

-4 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन, 6 दिसम्बर तक फीस जमा करने की रहेगी सुविधा

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना संजोए युवाओं के लिए गुड न्यूज है। त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक 1431 एलटी के पदों पर भर्ती को विज्ञप्ति जारी कर दी है। इससे नौकरी की राह देख रहे प्रशिक्षित युवाओं ने राहत की सांस ली है। अब युवा अपने विषय के अनुरूप 4 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने अप्रैल 2021 में लिखित परीक्षा कराए जाने का कार्यक्रम घोषित किया है।

उत्तराखंड में कुछ दिन पहले ही प्राथमिक स्कूल से लेकर इंटर कॉलेज में रिक्त चल रहे पदों पर शिक्षकों की भर्ती की चर्चाएं शुरू हुई थी। सरकार ने पहले प्रवक्ता के पद पर विज्ञप्ति जारी कर बेरोजगार युवाओं को तोहफा दिया है। आज उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर 1431 शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि विज्ञप्ति में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 12 विषयों के अनुसार पद आरक्षण के हिसाब से तय किए गए हैं। सबसे ज्यादा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, कला, व्यायाम के शिक्षकों के पद जारी किए गए हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर फीस जमा करने, अंतिम तिथि, परीक्षा आदि पूरी जानकारी देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।