गाजणा पर्यटन सर्किट से खुलेंगे रोजगार के द्वार, विश्व पर्यटन मानचित्र में दर्ज होगा सहस्रताल
-फेसबुक लाइव से गाजणा पर्यटन महोत्सव का गंगोत्री विधायक ने किया शुभारंभ
-एरोस्पोर्ट्स फेस्टिवल पैराग्लाईडिग इवेंट का भी आयोजन, ट्रैक रूट की देंगे जानकारी
-पलायन रोकने को होम स्टे जैसी स्वरोजगार की योजनाओं का आयोजन
वैली समाचार, देहरादून।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आठ दिवसीय गाजणा पर्यटन महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि पर्यटन न केवल रोजगार का जरिया बनेगी, बल्कि पलायन को भी रोकेगा। इससे ग्रामीण इलाकों में आर्थिक और आजीविका में सुधार होगा। इस दौरान बेलक बुग्याल, सहस्रताल समेत कई नाम और अनाम पर्यटक स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर जगह दिलाने का भरोसा दिया गया।
हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी उत्तरकाशी व हिमालयन एरोस्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा जनपद उत्तरकशी के गाजणा क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की कवायद चल रही है। इसे लेकर विश्व पर्यटन दिवस पर गाजणा पर्यटन महोत्सव का ठान्ड़ी जालंग में शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव के पीछे पर्यटन की गतिविधि को बढ़ाव देने व सर्किट के अन्तर्गत स्थित पर्यटक स्थलो को पहचान दिलाकर पर्यटन को रोजगार का माध्यम बनाना मुख्य उद्देश्य है। गाजणा पर्यटन महोत्सव का वर्चुअल लाईव शुभारम्भ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने किया। यह महोत्सव 4 अक्टूबर तक चलेगा। विधायक गोपाल रावत ने विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। कहा की जाड़ी संस्थान के द्वारा दूर दराज के क्षेत्र मे पर्यटन को लेकर सरहनीय कार्य किया जा रहा है। गाजणा पर्यटन सर्किट मे कमद से कुश कल्याण, सहस्रताल ट्रेक के लिये जो भी आवश्यक सुविधा की जरुरत होगी उसको लेकर कार्य किया जायेगा। भविष्य में गाजणा पर्यटन सर्किट में कमद से कुशकल्याण सहस्रताल ट्रेक, सेम मुखेम, बुढाकेदार व टिहरी झील को जोड़ कर विशाल रूप देने के लिये प्रयास किए जाएंगे। ताकि क्षेत्र मे पर्यटन के माध्यम से रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा सके।
गाजणा पर्यटन महोत्सव के कार्यक्रम–
-एरोस्पोर्ट्स फेस्टिवल पैराग्लाईडिग इवेंट।
-गाजणा पर्यटन सर्किट की जानकारी।
-होम स्टे से समंधित जानकारी।
-बर्ड वाचिंग।
-गाजणा पर्यटक सर्किट के अन्तर्गत मुख्य पर्यटक स्थलों का दस्तावेजीकरण ।
-टेन्ट लगाना, ट्रेक से जुड़े आवश्यक उपकरणों की जानकारी देना।
– गाजणा पर्यटक सर्किट के अन्तर्गत मुख्य पर्यटक स्थलों का प्रसतुतीकरण ।
2017 से चल रहे प्रयास
जाड़ी संस्थान के सचिव द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की वर्ष 2017 से क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर स्थान दिलाने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिये क्षेत्र मे पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय निवासियों को जागरुक करने के लिये विभिन्न गतिविधिया आयोजित करता आ रहा है।नइसी क्रम मे संस्थान द्वारा वर्ष 2017 से भयुडी बुग्याल मे स्वतन्त्रा दिवस का आयोजन स्थानीय पशुपालको किया जा रहा है। जिसे अब स्थानीय लोग त्योहार के रूप मे मनाते है। संस्थान द्वारा अन्य स्वैच्छिक संगठनो के सहयोग से बागी , कमद व ठान्ड़ी मे तीन होम स्टे का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमे से कमद मे कार्य पुरन हो चुका है।
इनका मिल रहा सहयोग
आयोजन मे स्थानीय संगठन जिनमे कुश कल्याण पर्यटन विकास संगठन,दग्डिया फाऊंडेसन, सामाजिक एकता परिवार एवं ग्रामोथान सेवा समिति सहयोग करेंगे। इसके अलावा गजेंद्र सिह राणा, अबल सिह राणा, रमेश चमोली, भूपेन्द्र सेमवाल , यसवीर राणा, महेंद्र सिंह रावत , प्रमोद कैन्तूरा,गजेंद्र चमोली, कृष्णा बहुगुणा, लोकेन्द्र सेमवाल , टीका राम पंवार सुरेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।