आईएएस आशीष चौहान को एमडी जीएमवीएन की जिम्मेदारी, ईवा श्रीवास्तव को बनाया टिहरी का डीएम

-यूकाडा के साथ जीएमवीएन की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे आशीष चौहान

-घाटे में चले रहे निगम की सूरत सुधरने की उम्मीदें, महत्वपूर्ण योजनाओं पर होगा काम

वैली समाचार, देहरादून।

सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का कद बढ़ाने के साथ नई जिम्मेदारी दी है। गढ़वाल मंडल विकास निगम की एमडी ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी का डीएम बनाया गया। जबकि उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ की जिम्मेदारी संभाले आईएएस आशीष चौहान को जीएमवीएन के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है।

टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के बाद डीएम की कुर्सी खाली हो गई थी। इसके लिए कुछ आईएएस अधिकारी टिहरी जाने की इच्छा जता रहे थे। सरकार ने सोमवार को ट्रांसफर सूची जारी करते हुए देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव की पत्नी एवं जीएमवीएन की जिम्मेदारी देख रही ईवा श्रीवास्तव को डीएम टिहरी बनाया है।ईवा को पुनर्वास निदेशालय की भी जिम्मेदारी दी गई। टिहरी झील, डोबराचांठी पुल का काम समय पर कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।जबकि हाल ही में उत्तरकाशी से तबादले के बाद यूकाडा के सीईओ बने आशीष चौहान को जीएमवीएन की भी जिम्मेदारी दी है। आईएएस आशीष अपने काम से अलग पहचान रखते हैं। उत्तरकाशी में उनके द्वारा कई रचनात्मक काम किये हैं। वह उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में अपने काम से विशेष पहचान बनाये हुए हैं। लोग उनके काम की खूब तारीफ करते हैं। उम्मीद है कि जीएमवीएन में भी वह बेहतर कार्य कर राज्य के अलग पहचान बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।