उत्तराखंड आने वालों को सरकार दी बड़ी राहत, चेक पोस्ट पर जांच कराएं और क्वारंटाइन से छूट पाएं
-उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सरकार के इस निर्णय का मिलेगा फायदा, चार दिन तक कर सकेंगे सैर
-स्मार्ट सिटी पोर्टल के साथ आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट को किया गया अनिवार्य
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड आने वाले लोगों का अब बॉर्डर पर अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट होगा। खासकर होम क्वारंटाइन और आईशोलेशन से राहत पाने वालों को बॉर्डर की चेकपोस्ट पर ही कोविड जांच की सुविधा दी जाएगी। हालांकि इसके लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश जारी कर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और अन्य राज्यों के लोगों को अभी तक 72 घंटे की कोविड जांच रिपोर्ट मान्य थी। इसमें भी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 24 घण्टे बढ़ाते हुए यानी 96 घंटे कर दिए हैं। अब 96 घण्टे की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगिटिव होने पर राज्य में आ सकते हैं। इसका फायदा चार दिन तक उत्तराखंड की सैर करने वाले पर्यटकों को ज्यादा मिलेगा। हालांकि सरकार ने बिना रिपोर्ट के आने वालों पर भी सख्ती से निपटने की ठान ली है। आज जारी हुए आदेश में सरकार ने कहा कि यदि कोई बिना जांच के उत्तराखंड आ रहा तो उसको चेक पोस्ट पर जांच करानी होगी। इसके लिए पेमेंट भी देनी होगी। यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक सम्बंधित जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। जबकि नेगिटिव आने पर राज्य में आने की छूट रहेगी। बशर्ते सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का पालन करना पड़ेगा।
स्मार्ट सिटी में पंजीकरण जरूरी
उत्तराखंड आने वालों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने पड़ेगा। यहां जांच रिपोर्ट के बाद जो श्रेणी होगी, उसकी जानकारी देनी पड़ेगी। इसके अलावा अनलॉक के नियमों का भी पालन करना पड़ेगा।
इनको भी मिलेगी छूट
यदि कोई किसी राज्य से अपने घर आ रहा तो वह चेकपोस्ट पर कोविड की जांच करा सकता है। इसके बाद यदि रिपोर्ट नेगिटिव आई तो होम या संस्थागत क्वारंटाइन की छुट मिल जायेगी। जबकि पॉजिटिव आने पर आईशोलेशन की गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा।