उत्तराखंड में 24 हजार के करीब पहुंचा कोरोना, आज 950 नए मरीज और 18 की मौत

-शनिवार को 535 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 7575 मरीज एक्टिव

-भारत में 40 लाख पार तो दुनिया में तीन करोड़ के नजदीक पहुंचा आंकड़ा

-उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ने से सभी अस्पताल में बेड फुल

वैली समाचार, देहरादून।

देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। भारत में आज भी रिकॉर्ड 86 हजार 432 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 40 लाख पार पहुंच गई है। जबकि 69 हजार की मौत हुई है। इधर, उत्तराखंड में शनिवार को फिर कोरोना ने क़हर बरपाया है। आज भी कोरोना ने राज्य में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 950 मरीजों के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसके अलावा 18 मौत ने भी चिंता बढ़ा दी है। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 23961 और मरने वालों की संख्या 330 पहुंच गई है।

उत्तराखंड में जांच की रफ्तार के साथ मरीजों की संख्या में भी भारी इजाफा हो रहा है। राज्य में 15 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। आज छह माह से कम समय में पहाड़ से लेकर मैदान तक नित नए रिकॉर्ड के साथ मरीज पहुंच रहे हैं।आज मैदानी ज़िले ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मरीज आये हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 950 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 24 हज़ार के क़रीब पहुँच गया है। राहत वाली बात यह है कि प्रदेश में आज बड़ी तदात में 535 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह भी कि आज 18 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 15982 हो चुकी है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 7575 हो चुकी है। जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

 

आज जिलेवार आये कोरोना मरीज

राज्य में आज जिलेवार अल्मोड़ा में 32, बगेश्वर 07, चमोली में 30, चंपावत में 14, देहरादून में सबसे ज्यादा 226 नए मामले आए हैं। जबकि हरिद्वार में 133, नैनीताल 113, पौड़ी गढ़वाल में 71, पिथौरागढ़ में 08, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी गढ़वाल में 55 नए मामले सामने आए हैं। जबकि उधमसिंहनगर में 175 मामले तो उत्तरकाशी में 69 कोरोना मरीज सामने आए हैं।

 

अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड

मरीजों की संख्या बढ़ने से अब अस्पतालों में आईसीयू से लेकर वेंटिलेटर वाले बेड मिलने की समस्या बन गई है। दून अस्पताल में भी मरीजो का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा महंत इंद्रेश अस्पताल, जॉलीग्रांट भी भरने लगे हैं। जबकि एम्स ऋषिकेश में उत्तरप्रदेश से लेकर उत्तराखंड के मरीज लगातार आ रहे हैं। इससे हालात बिगड़ने की स्थिति बनी हुई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *