शहरी विकास मंत्री कौशिक कोरोना पॉजिटिव, सुबोध उनियाल आईशोलेशन

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है. प्रदेश में आँकड़ा 24 हज़ार के पार पहुँच चुका है ऐसे में प्रदेश सरकार की में चिंता बढ़ती जा रही हैं. वहीं इस चिंता के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, सरकार के दो मंत्री इसकी चपेट में आ गए हैं. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज एंटीजीन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकी कृषि मंत्री सुबोध उनियल सेल्फ़ आइसोलेट हुए हैं।

मदन कौशिक ने फोन पर बातचीत करते हुए जानकारी दी है कि कल उनका रैपिड टेस्ट हुआ था जिसमें वह नेगेटिव पाए गए थे. लेकिन आज हुए एंटीजन टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के परामर्श पर वह ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार के लिए निकल रहे हैं. इधर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र एवं भतीजी के कोरोना पाज़िटिव होने पर मंत्री और उनका स्टाफ अगले कुछ दिनों होम आइसोलेशन में रहेगा. कृषि मंत्री ने परिवार में दो बच्चों के चिन्हित होने पर ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. कृषि मंत्री उनियाल ने कहा है कि होम आइसोलेशन के परिणाम सुखद होते हैं एवं सभी को ऐसे समय पर पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए. इधर कौशिक के पॉजीटिव निकलने के बाद बाक़ी मंत्री सकते में आ गए हैं. पूरे मंत्री मंडल में दहशत फैली हुई है. फ़िलहाल सूत्रों की माने तो कई और मंत्री सेल्फ़ आइसोलेट हो गए हैं. आपको बता दें कि मदन कौशिक कल कैबिनेट बैठक के बाद सेल्फ़ आइसोलेट हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *