राष्ट्रपति सम्मान से उत्तराखंड के दो शिक्षक सम्मानित, डॉ मधु थपलियाल को टीचर ऑफ़ द इयर सम्मान
-देश के47 शिक्षकों को मिला राष्ट्रपति सम्मान, ऑनलाईन हुए सम्मानित
-राज्य और जिलेभर में प्रतिभावान शिक्षक हुए सम्मानित
वैली समाचार, देहरादून।
शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशभर के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया। कोरोना संक्रमण के चलते ये अवॉर्ड ऑनलाइन दिए गए। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में उत्तराखंड से डॉ. केवलानंद और सुधा पैन्यूली शामिल हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश से तीन शिक्षकों – मोहम्मद इशरत, विकास कुमार और स्नेहिल पांडे को सम्मानित किया गया है। इधर राज्य में भी प्रतिभावान शिक्षकों को उनकी प्रतिभा का सम्मान मिला। राष्ट्रपति से लेकर ज़िले स्तर पर सम्मान पाने वाले सभी गुरुजनों को वैली समाचार की तरफ से बधाई।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून की जंतु विज्ञानं विभाग की विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा० मधु थपलियाल को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्य हिमगिरी तथा उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद् (यूकोस्ट) ने संयुक्त तत्वधान में “टीचर ऑफ द ईयर सम्मान” से सम्मानित किया। डा मधु थपलियाल के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर डीजी यूकोस्ट डा राजेंद्र डोभाल ने डा मधु थपलियाल एवं डा प्रशान्त सिंह को अकादमिक लीडर बताते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। वैसे तो डा मधु थपलियाल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। कोरोना काल में भी रिवर्स पलायन से जूझते लोगों की समस्यों को देखते हुए उनके द्वारा ग्रामीण भारत की आर्थिकी के सुदृढीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय वेबिनर आयोजित कराया गया। इस मौके पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश तथा सचिव शिक्षा डा आर मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा अपने सन्देश में सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी गयी।