उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, आज 831 मरीज आये सामने, 502 हुए ठीक, 12 लोगों की मौत
-दुनिया में 2 करोड़ 65 लाख और भारत में 39 लाख पार पहुंचा कोरोना संक्रमण
-देहरादून और हरिद्वार में कम नहीं हुई कोरोना की रफ्तार, पहाड़ में भी दहशत बरकरार
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना ने बेक़ाबू रफ्तार पकड़ रखी है। करीब छह माह में आंकड़ा 23 हजार पार पहुंच गया है। चिंता वाली बात यह है कि छोटे राज्य में 312 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। आज भी दून अस्पताल समेत एक प्राइवेट अस्पताल में 12 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि आज 502 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गए। इधर, दुनिया और देश में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होते जा रहे हैं। फिलहाल कोरोना को कन्ट्रोल करने को तमाम रिसर्च सफल नहीं हो पा रहे है। इससे बीमारी लम्बी खींचने की प्रबल संभावना है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को फिर कोरोना ने बड़ा कहर बरपाया है।प्रदेश में कोरोना ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आज राज्य में 831 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आंकड़ा 23011 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में आज बड़ी तदात में 502 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। लेकिन सबसे बड़ी चिंता ये है कि प्रदेश में आज भी 12 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है। अब तक कुल 312 मौतें हो चुकी हैं जो कि बेहद चिंताजनक है। वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 15447 हो चुकी है और राज्य में एक्टिव केस की संख्या 7187 हो चुकी है। जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
आज राज्य में केे अल्मोड़ा में 34, बगेश्वर 10, चमोली में 03, चंपावत में 24 नए मामले आए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 205, हरिद्वार में 163, नैनीताल जिले में 131, पौड़ी गढ़वाल में 85, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 76, ऊधमसिंहनगर में 64 और उत्तरकाशी में 11 नए मामले सामने आये हैं।
भारत में 39 लाख 36 हजार पार, 68 हजार की मौत
भारत में शुक्रवार को भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 83हजार 341 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 लाख 36 हजर पार हो गई। आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड 19 वायरस की चपेट में आकर 68 हजार 472 मरीजों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के 8 लाख 31 हजार 124 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। इससे कुछ राहत वाली बात है।
दुनिया में 2 करोड़ 65 लाख मरीज
दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2करोड़ 64 लाख 75 हजार 568 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है। ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 1 करोड़ 86 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना से अब तक 87लाख 3 हजार 285 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63 लाख 35 हजार 244 हो गई है, जबकि वहां 19 लाख एक हजार 58 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।