उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार, मौतें 280
-उत्तराखंड में 280 लोगों की अब तक हो चुकी मौत, आज 11 लोगों की मौत
-मंगलवार को 571 मरीज आये सामने, देहरादून में सबसे ज्यादा 169 आये
-दुनिया में साढ़े सात लाख और भारत में 66 हजार मरीजों की हो चुकी मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में मंगलवार को भी कोरोना का बम फूटा है। आज राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार पार पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 280 पहुंच गया है। इधर, देश में मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 37 लाख के पार हो गया। जबकि दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का कहर जारी है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 56 लाख 38 हजार 230 हो गई है। आज भी देश में 60 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
दुनिया मे कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है। ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।दुनिया में साढ़े आठ लाख लोगों की मौत हो कोविड से हो गई है। राहत वाली बात यह है कि दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 1.79 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह भारत में अब तक 37 लाख 32 हजार 227 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें 28 लाख 71 हजार 551 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 94 हजार 197 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 66 हजार 80 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में आज 571 मरीज आये सामने
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज भी राज्य में 571 नए मरीज सामने आए है। इनमें बड़ी संख्या में पत्रकार, मेडिकल स्टाफ और कम्युनिटी के लोग शामिल है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 10127 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज सबसे ज्यादा 169 कोरोना संक्रमित मरीज देहरादून, नैनीताल में 106, ऊधमसिंह नगर में 79, हरिद्वार में 63, टिहरी में 42, अल्मोड़ा में 29, चंपावत में 25, पौड़ी में 22, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में 07, रुद्रप्रयाग में 06 और चमोली जिले में 03 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं राहत वाली बात यह है कि आज 404 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। राज्य में अब तक 14 हजार 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि संक्रमित की संख्या 20 हजार 398 हो गई है। इसमें छह हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैंं। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।