उत्तराखंड के इस विधायक को मिली बिहार चुनाव की बागडोर, विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य बनाए
-मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन को तीन सदस्य कमेटी में बनाया सदस्य
– राष्ट्रीय संगठन सचिव की बड़ी जिम्मेदारी के साथ राजस्थान चुनाव में रहे सह प्रभारी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के मंगलौर विधायक और वर्तमान में राष्ट्रीय संगठन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे काजी निजामुद्दीन को बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के वेणुगोपाल ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है। तीन सदस्य कमेटी में विधायक को यह जिम्मेदारी मिलने की खबर पर उत्तराखंड के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
हरिद्वार में मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन पर 24 अकबर रोड दिल्ली बड़ा भरोसा जताया है। विधायक काजी को संगठन ने राजस्थान चुनाव में भी सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहां पार्टी की सरकार बनने के साथ ही परचम लहराया था। अब नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले विधायक काजी को दिल्ली में पार्टी संगठन का काम के लिए संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। अब बिहार विधानसभा में स्क्रीनिंग कमेटी में विधायक काजी को जिम्मेदारी मिलने से उनका कद बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि काजी राहुल गांधी के करीबी चेहरों में शामिल है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और क़ाबलियत का यह इनाम पार्टी ने उन्हें दिया है। बहरहाल विधायक काजी उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा चेहरा उभर कर आ रहे हैं।