पिथौरागढ़ के मटखानी में मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत पिता की मौत, महिला की हालत गंभीर

-गहरी नींद में सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर

वैली समाचार, पिथौरागढ़।

ज़िले में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात हुई बारिश से मटखानी गांव में घर की दीवार दहने से गहरी नींद में सो रहे चार लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। चारों को अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने दो बच्चों और पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि जिंदा बची महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि मटखानी चैंसर ब्लॉक बिण में बारिश से एक मकान की दीवार ढह गई। इससे घर में सोये चार लोग दब गए। इस सूचना पर पुलिस लाइन पिथौरागढ़ ने एसडीआरएफ को मौके पर भेजा।  एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया। इस दौरान खुशाल नाथ पुत्र गोविंद नाथ निवासी मटखानी चैंसर ब्लॉक बिण के परिवार के चारों सदस्य मलवे से निकाले। इस हादसे में परिवार के मुखिया खुशाल नाथ (उम्र 27 वर्ष), उनकी पत्नी निधि (उम्र 25 वर्ष),पुत्र धनन्जय (उम्र 04 वर्ष) तथा पुत्री निकिता (उम्र 02 वर्ष) गंभीर हाल में चारों को अस्पताल भेजा।जहां डाक्टटरों ने घायलों में से खुशाल नाथ, धनन्जय एवं निकिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि निधि को जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जिसकी हालत में सुधार है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

मुसीबत में फंसे लोगों को बचाया

एसडीआरएफ को आज प्रातः भूस्खलन होने से गौरीकुंड -भीमबली के बीच मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिली। इस के कारण श्री केदारनाथ आने-जाने वाले अनेक यात्री /श्रद्धालु मार्ग में फँस गए। इस सूचना पर पोस्ट सोनप्रयाग से एक सब टीम के एसआई धर्मेद्र के हमराह घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा अति जोखिम की स्थिति में रोप की सहायता से लगभग 30 फंसे हुए यात्रियों को सकुशल पार कराया गया। कल भी टीम के द्वारा अनेक यात्रियों को पत्थर गिरने एवम मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में सकुशल रास्ता पार कराया था

भूस्खलन में लापता महिला का शव बरामद

पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा तोक एकला में प्रातः समय लगभग 530 बजे, भागीरथी देवी पत्नी नर सिह उम्र 32 वर्ष गोशाला में दूध दुहने जा रही थी कि अचानक हुए भूस्खलन के चपेट में आ गयी थी। जिस पर विगत 4 दिनों से एसडीआरएफ द्वारा उक्त महिला की खोजबीन की जा रही थी। आज टीम द्वारा उक्त महिला के शव को बरामद कर लिया गया। अति विषम परिस्तिथियों में टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *