जन जागरूकता से सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर कसेगा शिकंजा, एसटीएफ की लें मदद

-लूट, हत्या, डकैती और रेप में फरार चल रहे बदमाशों पर इनाम तय करने के निर्देश

-गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

वैली समाचार, देहरादून। 

गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार ने परिक्षेत्र के समस्त एसपी, एसएसपी के साथ विडियों क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अपराधियों से निपटने और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। बैठक में गंभीर श्रेणी के अपराध हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, अपहरण,नकबजनी,वाहन चोरी में शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी के साथ ही शत-प्रतिशत बरामदगी की जाए। तथा फरार अपराधियों के विरुद्ध ईनाम घोषित करने की कार्यवाही करके अभियोगों की प्रभावी पैरवी कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में सत्यापन अभियान चलाकर क्रियाशील अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध प्रभावी रुप से निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधो को प्राथमिकता के आधार पर एसटीएफ व तकनीकि विशेषज्ञो के माध्यम से अनावरण किया जाये। साथ ही उपरोक्त सम्बन्ध में सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जन-जागरुकता अभियान चलाया जाये। साईबर सम्बन्धी अपराध ऑनलाइन ठगी आदि में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी व बरामदगी की जाए तथा ऐसे अपराधो से बचाव एवं रोकथाम हेतु सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जागरुक किया जाए। एससी, एसटी उत्पीड़न से सम्बन्धित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तारी करते हुए समयबद्ध सीमा में आरोप पत्र न्यायालय मे दाखिल किया जाए। आईजी ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों में पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गयी तथा ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियो के संक्रमित होने के उपरांत स्वस्थ होकर पुनः ड्यूटी ज्वाइन करने पर उनका *मनोबल बढ़ाने हेतु जनपद स्तर पर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए। साथ ही पुलिस कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी स्थल पर नियुक्त किया जाए। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मियों व मृतक आश्रितों के लम्बित पेंशन प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश समस्त जनपद प्रभारियों को दिये गये। मानसून सीजन होने के कारण गढ़वाल परिक्षेत्र के *समस्त जनपद प्रभारियों को जिला-प्रशासन व एसडीआरएफ से समन्वय बनाते हुए राहत एवं बचाव कार्य हेतु सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में ये रहे मौजूद

विडियों क्रान्फ्रेसिंग में अरुण मोहन जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, सेंथिल अबूदेई कृष्णराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, पी रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, योगेन्द्र रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी, यशवन्त सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली, मंजूनाथ टी.सी. पुलिस अधीक्षक रेलवे, नवनीत भुल्लर पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग एवं दीवान सिंह मेहता, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *