सरकार! हर गांव के प्रधान को मुख्यमंत्री राहत कोष से दें एक-एक लाख
-गंगोत्री के पूर्व विधायक सजवाण ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, प्रधानों की मजबूरी से कराया अवगत
वैली समाचार, देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख ग्राम प्रधानों की मजबूरियों से अवगत कराया। साथ ही मांग की कि कोरोना से गांव कस्बों में जंग लड़ रहे प्रधानों को एक एक लाख रूपये राहत कोष से जारी किया जाए। ताकि गांव में बनाये गए क्वारंटाइन केंद्रो की व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कतें न उठाने पड़े।
मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रवासियों की देखरेख व क्वारंटाइन की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी है। सरकार का यह कदम सराहनीय है। इस पर निःसंदेह प्रधान और पंचायत प्रतिनिधि इस मुश्किल वक्त में जिम्मेदारी बखूभी निभा रहे हैं। लेकिन बिन बजट एवं संसाधनों के इस व्यवस्था को प्रधान कब तक चला पाएंगे, यह जगजाहिर है। अभी बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही क्वारंटाइन से लेकर कोरोना गाइड लाइन का पालन भी सख्ती से किया जाना है। ताकि महामारी गांव में न फैल सके। इसकेे लिए गांव में पर्याप्त संसाधन की जरूरत है। ऐसे के साफ सफाई, पानी, बिजली और अन्य जरूरी व्यवस्था के लिए प्रधानों को कम से कम मुख्यमंत्री राहत कोष से एक एक लाख रुपये का बजट जारी किया जाना जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि सभी प्रधानों को समय पर बजट दिया जाय। साथ ही कोरोना महामारी गांव कस्बों में न फैले, इसकी मॉनिटरिंग करने की मांग की।
आसानी से जारी किए जाएं पास
राज्य के बाहर और अंदर फंसे हुए लोगों को पास लेने में दिक्कतें हो रही है। लोगों को पास लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि व्हाट्सएप या दूसरे माध्यम से उचित प्रमाण पर पास जारी किए जाएं।