उत्तराखंड में पुलिस सिपाही ने थानेदार को पीटा, एसएसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड पुलिस में ऐसा लग रहा कि यहां सब कुछ जायज है। अभी केदारनाथ मार्ग पर चौकी इंचार्ज और सिपाही प्रकरण लोग भूल भी नहीं पाए कि त्यूणी थाने में सिपाही ने थानेदार की पिटाई कर डाली। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो आरोपी सिपाही और थानेदार को सस्पेंड कर दिया। इधर, सुबह तक इस मामले की चर्चाएं गर्म थी कि शाम को उत्तरकाशी में एक व्यक्ति ने ट्रैफिक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। हालांकि बुजुर्ग को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। लेकिन उत्तराखंड में एक के बाद एक इन घटनाओं ने मित्र पुलिस की छवि धूमिल कर दी है।

गौरतलब है कि करीब तीन सप्ताह पूर्व गौरीकुंड चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मामले में एक्शन लेते हुए आनन फानन में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर और वीडियो वायरल करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच भी एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी को सौंपी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव स्थल गौरीकुंड के चौकी प्रभारी पर व्यापारियों, घोड़ा खच्चर संचालकों, अवैध शराब के कारोबारियों से वसूली का दावा करते हुए सिपाही ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में दावा किया गया था कि गौरीकुंड में चौकी प्रभारी ने व्यापारियों, मजदूरों से अवैध वसूली कर रहे हैं। वसूली का पैसा कमरे में एक बैग में रखा है। इस बैग को वीडियो में दिखाया गया है, जिसमें ताला लगा हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को अभी कुछ दिन ही हुए थे कि आज देहरादून जिले के हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे संवेदनशील थाना त्यूणी में सिपाही और थानेदार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। सूत्रों का कहना है कि सिपाही ने थानेदार कृष्ण कुमार की जमकर पिटाई कर डाली। थानेदार को पहले स्थानीय और बाद में देहरादून रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी जन्मजेय खण्डूडी ने थानेदार के साथ ही आरोपी सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया। हालांकि इस मामले में थाने के कुछ और सिपाहियों के नाम भी मारपीट में आने की चर्चा है। इस मामले में एसएसपी ने सीओ विकासनगर को प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *