चंपावत उप चुनाव में सभी की जमानत जब्त, धाकड़ धामी ने बनाया रिकार्ड, 55025 वोटों से जीते
वैली समाचार, देहरादून।
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। सीएम की जीत अब तक राज्य में हुए चुनाव में सबसे बड़ी जीत है। मुख्यमंत्री ने इस जीत के लिए चंपावत के लोगों का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कहीं आसपास भी नहीं फटकने दिया। जबकि कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाए। धामी ने कुल 55,025 मतों से जीत हासिल की। बता दें कि आम चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने शिकस्त दी थी। दोबारा से मुख्यमंत्री बनकर आए धामी ने अपने लिए चंपावत विधानसभा सीट चुनी और उनके लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया। 31 मई को मतदान हुआ जबकि आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। धामी ने शुरुआती दौर में ही बढ़त बनाते हुए इस सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। धामी ने इस जीत का श्रेय चंपावत जिले के मतदाताओं को दिया।