उत्तराखंड में यहां से उप चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मिथक पर सभी नजर
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। चंपावत सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने उनके लिए अपनी सीट खाली कर दी। आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा मंजूर कर लिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे को लेकर लड़ा गया था। इसमें बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 47 सीटें जीती थी, लेकिन खटीमा सीट से खुद धामी चुनाव हार गए थे। हालांकि, इस हार के बाद भी आलाकमान ने उनके पिछले कार्यकाल को बेहतर समझा और उन्हें ही सीएम बनाया। अब उनके लिए कई विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार थे। ऐसे में सीएम धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब देखना ये है कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सीएम धामी को वाकओवर देती है या फिर कांग्रेस उन्हें हराने के लिए चंपावत से कोई दमदार प्रत्याशी खड़ा करती है।