चुनाव में धनबल और बाहुबल से भ्रष्टाचार को मिला बढ़ावा, छात्रों ने लोकतंत्र के लिए बताया खतरा
वैली समाचार, देहरादून।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (मालदेवता) रायपुर में चुनाव में सुधार की आवश्यकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। संचालन समिति द्वारा आयोजित किए गए निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न संकाय छात्र-छात्राओं ने निबंध के माध्यम से चुनाव में सुधार की आवश्यकता विषय पर अपने सुझाव दिए। इस दौरान चुनाव में बेहताशा धनबल, बाहुबल को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
इस दौरान हुई प्रतियोगिता में रागिनी मौर्य( b.a. प्रथम वर्ष) प्रथम स्थान पर रहीं। इन्होंने चुनाव में सुधार के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं जैसे चुनाव में वित्तीयन की समस्याएं, चुनाव में संस्थागत सुधार, दलों के आंतरिक सुधार आदि । छात्रों ने चुनाव में बाहुबल, धनबल भ्रष्टाचार आदि पर भी चिंता प्रकट की ।इससे पता चलता है कि भावी युवा वर्ग चुनाव को लेकर कितना संवेदनशील है। द्वितीय स्थान पर कुलदीप सिंह जो कि एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैं रहे तथा तृतीय स्थान पर सरस्वती चौहान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हैं, रही। प्रतियोगिता में सफल सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी, समिति की संयोजक डॉ मधु थपलियाल तथा सदस्य रीना,अविनाश भट्ट, रश्मि नौटियाल, प्रत्युषा ठाकुर तथा सभी प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित की।