सचिवालय का समीक्षा अधिकारी रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम की बड़ी कार्रवाई

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिवालय के समीक्षा अधिकारी को रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक रिटायर्ड जेई से उसके अवशेष भुगतान के एवज में 75 हजार की रिश्वत ली है। आरोपी के घर और दफ्तर पर विजिलेंस ने छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इस मामले में कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इधर टीम को विजिलेंस निदेशक ने 10 हजार इनाम की घोषणा की है।

एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल के अनुसार विजिलेंस को  25.02.2022 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय का दिया गया गया कि वह सिचाई विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत मनेरी भाॅली परियोजना से कनिष्ठ अभियन्ता के पद से दिनांक 30.04.2008 सेवानिवृत्त हुये थे, शिकायतकर्ता को स्टोर से सम्बन्धि कुछ मदो मे सामान की कमी के चलते शिकायतकर्ता की ग्रेच्युटी से वर्ष 2013 मे कटौती की गयी उपरोक्त कटौती के सन्दर्भ मे शिकायतकर्ता द्वारा मा0 न्यायालय ट्रिब्यूनल उत्तराखण्ड मे याचिका दाखिल की गयी, माननीय ट्रिब्यूनल न्यायालय द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष मे निर्णय दिया गया इस निर्णय के विरूद्ध सिंचाई विभाग (उत्तराखण्ड शासन) द्वारा उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल मे अपील योजित की गई, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा भी शिकायतकर्ता के पक्ष निर्णय दिया गया तथा स्पष्ट किया की पीडित को देय धनराशि शीघ्र भुगतान की जाये। मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम मे दिनांक 22.02.2022 को उत्तराखण्ड शासन के सिंचाई विभाग के अनुभाग अधिकारी श्री अनिल पुरोहित द्वारा मोबाईल नम्बर 9927699051 से शिकायतकर्ता के मोबाईल नम्बर 9760039627 पर फोन किया तथा अनुभाग अधिकारी श्री अनिल कुमार पुरोहित द्वारा शिकायतकर्ता को भुगतान किये जाने के सम्बन्ध मे कुछ स्पष्टीकरण जानने के लिए दिनांक 24.02.2022 को सचिवालय मे बुलाया गया। शिकायतकर्ता अपने पुत्र कृष्ण चन्द्र अग्रवाल के साथ सिंचाई अनुभाग उत्तराखण्ड शासन मे गया, अनुभाग मे अनुभाग अधिकारी श्री अनिल पुरोहित व समीक्षा अधिकारी श्री के0पी0 थपलियाल मौजूद थे। जिन्होने हाई कोर्ट के आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय मे एस0एल0पी0 दाखिल न करने तथा देय भुगतान कराने के लिए शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रूपये उत्कोच धनराशि की माॅग की गयी शिकायतकर्ता द्वारा उक्त धनराशि देने मे असमर्थता जताते हुये अनुग्रह के बाद पहले 75,000/- उत्कोच धनराशि लेने की बात तय की गयी। यह सारी बात मेरे पुत्र कृष्ण चन्द्र अग्रवाल के समक्ष हुई और 75,000/- लेकर दिनांक 28.02.2022 को सांय सचिवालय गेट के बाहर बुलाया गया अनुभाग अधिकारी श्री अनिल पुरोहित द्वारा समीक्षा अधिकारी श्री के0पी0 थपलियाल को रिश्वत के पैसे लेने हेतु सचिवालय गेट के बाहर भेजा गया। परन्तु शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है, बल्कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता है।
पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून श्रीमती अनुषा बडोला सिंह द्वारा शिकायतकर्ता केे शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराये जाने पर जांच में आरोप सही पाते हुये नियमानुसार टैªप संचालन हेतु टैªप टीम का गठन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में सरकारी गवाहों के साथ मिलकर तीन टीमों का गठन किया गया।
दिनांक 28.02.2022 को अभियुक्त कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल पुत्र राम प्रसाद थपलियाल, निवासी-ग्राम पलास पो0ओ0 सराई पट्टी जुआ नई टिहरी हाल सी -7 आफिसर्स कालोनी रेसकोर्स देहरादून द्वारा स्वतन्त्र सरकारी गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता श्री महेश चन्द्र अग्रवाल के पुत्र श्री कृष्ण चन्द्र अग्रवाल से 75,000/- रूपये उत्कोच ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की समुचित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी सर्च जारी है।
निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को उत्साह वर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय श्री धीरेन्द्र गुंज्याल द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो भ्रष्टाचार को सहन न करें बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। लोगों की सुविधा के लिए निम्न नम्बर जारी किये गये है-हेल्प लाईन नं0 1064,What,s App No. 9456592300ए पुलिस अधीक्षक सतर्कता मु0 0135-2725535, मो0न0-9456594883, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून 0135-2725424 मो0न0-9456591894 व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी 05946-246372 मो0न0-9456592297 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *