उत्तराखंड में आप ने जारी किया वचन पत्र, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ते का किया ऐलान

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी और गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ रहे कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने आज पूरे प्रदेश समेत गंगोत्री विधानसभा के लिए अलग से वचन पत्र जारी किया। इस वचन पत्र के जरिए जहां उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए अपना विजन रखा वहीं गंगोत्री के 7 मंडलों के लिए अलग से 7 वचन पत्र जारी कर गंगोत्री विधानसभा के लिए अपना विजन पेश किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया।
सबसे पहले धनारी मंडल के लिए उनके वचन पत्र में राजकीय इंटर काॅलेज फोल्ड और भटवाडी में भवन निर्माण। धनारी में डिग्री कालेज निर्माण, पालीटेक्निक का निर्माण, एलोपेथिक अस्पताल का निर्माण। बग्सारी में राष्ट्रीय बैंक की शाखा के साथ एटीएम की स्थापना। गवाणा पुजारगांव में में बारातघर का निर्माण। हिटाणू, अस्तल, भालसी, दुखार गांव में पेयजल समस्या का समाधन। लिफ्ट सिंचाई योजना निर्माण समेत अन्य घोषणा पर अमल।  नगर मंडल में मेडिकल कालेज स्थापना, पीजी कालेज उत्तरकाशी में रोजगार के पाठ्यक्रम शुरू होंगे। पार्किंग की सुविधा के साथ छोटे बाजारों का निर्माण। उत्तरकाशी शहर में कूडे का निस्तारण ।जोशियाडा कालेश्वर मंदिर बस्ती में जलभराव की समस्या का समाधान, मलिन बस्तियों को व्यवस्थित किया जाएगा। पक्के घरों का निर्माण होगा। विभिन्न बस्तियों में बारात घर निर्माण,सिटी बस सेवा का संचालन,नगर में सीवर ट्रीटमेंट का इंतजाम,उत्तरकाशी में हेली सेवा के संचालन के लिए हेलीपेड निर्माण समेत अन्य घोषणाएं। गाजणा मंडल में केंद्रीय विद्यालय स्थापना,पाॅलीटेक्निक एवं आईटीआई निर्माण,कमद में बैंक और एटीएम की स्थापना,रातलधार और घौंतरी में शौचालय निर्माण। कुमारकोट, बागी, ठांडी, जालंग गांव में हस्तशिल्प को बढ़ावा। चौरंगी से चवाडगाड होते हुए सहस्त्रताल तक गाजणा पर्यटन सर्किट का निर्माण। धौंतरी में खेल मैदान का निर्माण,कमद में टैक्सी स्टेंड का निर्माण समेत अन्य घोषणाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *