गंगोत्री सीट जीतने को तेज हुआ प्रचार, प्रत्याशी के साथ पार्टी नेता घर घर मांग रहे वोट
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। यहां से जीत का सेहरा पहनने को जहां प्रत्याशी दिनरात एक किए हुए हैं, वहीं पार्टी के नेताओं ने भी घर घर पहुंचकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगना शुरू कर दिया है। इसके लिए चुनाव लड़ रहे नेता और पार्टी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाते दिख रहे हैं।
गंगोत्री सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण ने भटवाड़ी के टकनौर क्षेत्र में गांव गांव पहुंचकर प्रचार किया जा रहा है। यहां उनके साथ कई पार्टी पदाधिकारी भी घर घर वोट मांग रहे हैं। इधर, कांग्रेस प्रदेश सचिव और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत के नेतृत्व में आज कांग्रेस नेताओं ने गंगोत्री सीट की जीत हार में निर्णायक भूमिका निभाने वाली गाजणा पट्टी में भ्रमण किया। यहां ग्राम सभा सीरी, धौंत्री, उडरी, कोनगढ़, आदि गांव में पहुंच कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की गई। इस दौरान प्रदेश सचिव प्रदीप रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने पर गैस सिलेंडर की क़ीमत पाँच सौ और पेंशन राशि को 1800 रुपए किया जाएगा। छ लाख गरीब परिवारों को सरकार द्वारा चालीस हज़ार रुपए वार्षिक और रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करी जाएगी।