देश में एटीसी हरिद्वार सर्वश्रेष्ठ संस्थान, इन कारणों से मिला सर्वोच्च सम्मान

वैली समाचार, देहरादून।

सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र (एटीसी),हरिद्वार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ मानकीकरण संस्था ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च लपमेंट (बी पी आर एण्ड डी) द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री ट्रॉफी हेतु मध्य जोन में अराजपत्रित अधिकारी श्रेणी में वर्ष 2020-21 हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान चुना गया है। 18 नवंबर 2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी के निर्देशों पर उप कमांडेंट द्वारा भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं बीपीआरडी के विशेषज्ञ पैनल के समक्ष एटीसी का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया था।

उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद प्रथम बार उत्तराखंड के किसी प्रशिक्षण संस्थान को इस प्रकार का गौरव हासिल हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों, उत्तर प्रदेश के आजादी से पूर्व स्थापित ऐतिहासिक पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को एवं सेंट्रल जोन के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ कर हासिल की गई यह उपलब्धि निस्संदेह एक गौरवशाली पल है ।सीमित संसाधनों और कोविड की चुनौतियों के बावजूद वर्ष 2020-21 में एटीसी को इस मुकाम तक पहुंचाने में अगुवा रहे उच्चाधिकारियों एवं साथ रहे सभी साथियों के साथ उप कमांडेंटड गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस प्रस्तुतीकरण में सहयोगी उप निरीक्षक मनोज नेगी, अमित कुमार एवं एचडीआई संदीप नेगी का भी हार्दिक आभार। उप कमांडेंट सुरजीत पंवार ने बताया कि यद्यपि 1 माह पूर्व स्थानांतरण के कारण अब वह एटीसी में तैनात नहीं हैं।एटीसी में लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक  नीरू गर्ग एवं डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में सभी साथियों द्वारा जिस टीम भावना के साथ इस संस्थान को इस मुकाम तक पहुंचाने में अनथक प्रयास किया गया वह उनके लिए निसंदेह अविस्मरणीय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *