उत्तराखंड में आईपीएस संजय गुंज्याल और मुरुगेशन बने अपर पुलिस महानिदेशक

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में आठ आईपीएस अफसरों को प्रमोशन के रूप में नए साल का तोहफा मिला है। प्रमोशन पाने वालों में वरिष्ठ आईपीएस संजय गुंज्याल और वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा छह अन्य अधिकारियों को भी प्रमोशन के बाद अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।

नए साल 2022 के पहले दिन सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने आईपीएस  पीवी के प्रसाद को निदेशक अभियोजन, अमित कुमार सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार सीसीटीएनएस बनाया गया। जबकि तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में शामिल संजय गुंज्याल और कई सालों तक सीबीआई में जिम्मेदारी निभा चुके वी मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था बनाये गए।  संजय गुंज्याल अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना व सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा आईपीएस केवल खुराना को पुलिस महानिरीक्षक पीएम की जिम्मेदारी दी गई। विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी व पुलिस दूरसंचार निवेदिता कुकरेती को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, रेणुका देवी को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था, बरिंदरजीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय व उपनिदेशक सतर्कता, अमित श्रीवास्तव को सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *