आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 300 लोगों को मिला “सेवा रत्न सम्मान”

– उत्तरकाशी में वैश्विक महामारी एवं विभिन्न घटित आपदाओं में विशिष्ट योगदान वालों को किया सम्मानित

वैली समाचार, उत्तरकाशी।

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर एनआरएमएस, हिमालय प्लांट बैंक, श्याम स्मृति वन पर्यावरण समिति तथा स्पैक्स उत्तराखंड की ओर से कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में कोविड – 19 एवं विभिन्न घटित आपदाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को ‘सेवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
बुधवार को अंर्तराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर एनआरएमएस, हिमालय प्लांट बैंक, श्याम स्मृति वन पर्यावरण समिति तथा नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी देहरादून की ओर से जिला प्रेक्षागृह में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान तथा विभिन्न घटित आपदाओं में मानवता के साथ सक्रियता से अपना योगदान देने के लिए स्पैक्स उतराखण्ड देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. बृजमोहन शर्मा सहित उत्तराखंड व उत्तरकाशी जनपद के चिकित्सकों, नर्सेज, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मियों, पुलिस-प्रशासन, शिक्षक, रेडक्रास स्वंयसेवियों, एनजीओ के प्रमुख, आपदा प्रबंधन जनमंच सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 300 लोगों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए ‘सेवा रत्न सम्मान’ से नवाजा गया।

 

आपदाओं में मदद करने वालों का सम्मान जरूरी

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य विकास अधिकारी आईएएस गौरव कुमार ने कहा कि आपदा कभी भी सूचना देकर नहीं आती। इसलिए हमें एक और जहाँ आपदाओं में मदद व उचित सहयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान जरूरी है, वहीं आपदाओं से बचने के लिए आपदा पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के बाद की लिए विशेष रणनीतियों के माध्यम से बेहतर प्रबंधन करना होगा। तभी आपदा से निपटा जा सकता है। उन्होंने सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी और आगे भी इसी तरह का योगदान देने की बात कही।

 

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, वार रूम प्रभारी डा. बीएस रावत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. रतनमणी भट्ट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव जोशी, रोटरी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद बहुगुणा, हिमालय प्लांट के संरक्षक सुभाष चन्द्र नौटियाल, रमा डोभाल, वैज्ञानिक डा. मणिन्द्र मोहन शर्मा, डा. विकास नौटियाल, चीड़ हटाओ- बांज लगाओ आन्दोलन के प्रणेता रमेश बौड़ाई, डा. शंभू प्रसाद नौटियाल,पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, कमलेश गुरूरानी, गोपाल थपलियाल, संदीप उनियाल, द्वारिका सेमवाल, सुशील डिमरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *