उत्तराखंड के 11 लोगों को मिला नेशनल इन्सपिरेशन अवॉर्ड, मथुरा में मिला सम्मान
वैली समाचार, देहरादून।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा यूपी में वसुधैव कुटुम्बकम लाइफ लाइन सोसाइटी व सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से आयोजित नेशनल इन्सपिरेशन अवॉर्ड 2021 के लिए उत्तराखंड से 11 लोगों को विभिन्न सामाजिक हितों के लिए कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
गत शनिवार भारतवर्ष के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र उत्थान हेतु जमीनी स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाले लगभग 151 लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर सम्मानित किया गया। मथुरा के शीतल रेजीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा की सांसद व सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालनी की वर्चुअल उपस्थिति में व स्थानीय विधायक पूरण प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। इस सम्मान समारोह में देश भर के 151 लोगों ने भाग लिया।
इनको मिला सम्मान
उत्तराखंड राज्य से डॉ. माणिन्द्र मोहन शर्मा, प्रताप सिंह पोखरियाल, डॉ महेंद्रपाल परमार, माधव प्रसाद जोशी, श्रीमती रमा डोभाल, डॉ शम्भू प्रसाद नौटियाल, संदीप उनियाल, पत्रकार सुरेन्द्र नौटियाल, सोवेन्द्र सिंह, सुशील डिमरी तथा आदेश नौटियाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाइफ लाइन सोसायटी की संस्धापक प्रिय दत्त आंनद, सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की संस्थापक रेणुका वाध्वा, कोलम्बिया पेसिफिक यूनिवर्सिटी की वाइस चान्सलर डाॅ. रश्मि शर्मा, लाडो अभियान की ब्रांड एम्बेसडर डाॅ. गीता पांडेय आदि उपस्थित थे।