टिहरी के जबर सिंह के पार्थिव शरीर भारत लाने को राज्य सरकार की बड़ी पहल

-मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय को लिखी चिट्ठी, तत्काल कार्यवाही करने का किया आग्रह

वैली समाचार, देहरादून।

अपने कार्य कुशलता और साहसिक फैसलों के लिए आम जनता के दिलों में जगह बनाने वाले उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानवीय संवेदनाओं का प्रत्यक्ष उदाहरण पेश किया है. टिहरी जिले के कंदीसौड़ स्थित थौलधार ब्लाक निवासी जबर सिंह के पार्थिव शरीर को नाइजीरिया से भारत वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री धामी ने विदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र लिखकर इस मसले पर प्राथमिकता के आधार प्रयास करने का अनुरोध किया है.

टिहरी जनपद के कंदीसौड़ गांव के निवासी जबर सिंह नाइजीरिया स्थित ताज रेस्टोरेंट में काम में कार्यरत थे, बीते 24 अगस्त को देर रात को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया था. जबर सिह के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजनों द्वारा उनका पार्थिव शरीर अपने गाँव लाये जाने हेतु नाइजीरिया सरकार से सम्पर्क किया गया. लेकिन उनके द्वारा स्व० जबर सिंह के पार्थिव शरीर को भारत वापस भेजे जाने में असमर्थता व्यक्त कर दी गई. स्व० जबर सिंह के परिवारजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्वयं के संसाधनों से वे मृतक का शरीर भारत वापस लाने में असमर्थ है जिस कारण उन्होंने सरकार से गुहार लगाई.
इस बात का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के विदेश मंत्री से विशेष अनुरोध करते हुए इस मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर स्व० जबर सिंह के पार्थिव शरीर भारत वापस लाये जाने हेतु केन्द्र सरकार से आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय से इस सम्बन्ध में राज्य सरकार को सकारात्मक अश्वासन मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *