“गढ़तांग गली” के दीदार को पहुंची होटल एसोसिएशन की टीम, पर्यटकों को किया आमंत्रित

वैली समाचार, उत्तरकाशी।

जनपद की भैरोंघाटी के पास जाड़गंगा से लगी गढ़तांग गली(गरतांगगली) को देखने लोगों की भीड़ जुटने लगी है। मंगलवार को होटल एसोसिएशन से जुड़े लोग गढ़तांग गली पहुंचे। यहां फ़ोटो सेशन कराने और अनूठे पुल पर घूमने के बाद वापस लौटे। इन दौरान होटल एसोसिएशन ने देश विदेश के पर्यटकों को यहां आमंत्रित करने की अपील की है।

होटल एसोसिएशन चला “गढ़तांग गली” ,,, विश्व प्रसिद्ध नेलांग घाटी के गढ़तांग गली को देखने के लिये होटल एसोसिएशन का एक दल पहुँचा।। भैरव घाटी लंका पुल से पहले 1 km का ट्रैक का सफर बहुत ही रोमांचित, साहसिक, नैसर्गिक सौंदर्य से पूर्ण, देवदार के जंगल से गुजरते हुए जब 200 साल पुराने गढ़तांग गली को देखने पहुचे तो सभी दंग, आश्चर्यचकित रह गए। किस तरह से इस लकड़ी के पुल को चट्टानों पर लोहे के गार्डर, रॉड पर देवदार के स्लीपर, तख़्तों को बिछाकर 130 मीटर लंबे पुल को बनाया गया, ये अद्धभुत है।। होटल एसोसिएशन द्वारा 2017 से लगातार इसमे शाशन, प्रशासन से मांग करते रहे कि इस ऐतिहासिक धरोहर का पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार किया जाना चाहिये।। गंगोत्री विधायक स्व० गोपाल रावत द्वारा इसमे सहयोग किया जाता रहा। उन्होंने हमारी मांग को लगातार अंतिम समय तक बजट जारी होने तक कि लड़ाई लड़ी लेकिन जब आज ये गढ़तांग गली का जीर्णोद्धार पूर्ण हुआ और पर्यटकों के लिये खुल गया है, वे हमारे बीच नही है। उनके योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे।। पूर्व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व वर्तमान जिलाधिकारी डॉ मयूर दीक्षित का भी आभार जिनके कार्यकाल में इस ऐतिहासिक गढ़तांग गली के जीर्णोद्धार को सरकारी मशीनरी से सम्पन करवाया।। आने वाले समय मे ये ऐतिहासिक गढ़तांग गली पर्यटकों के लिये रोमांच का सफर, लाखों adventure के शौकीनों के लिये नया पर्यटन स्थल बनेगा।। देश विदेश के पर्यटकों के लिये और भी ज्यादा सुविधाओं को विकसित किया जाएगा, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, ट्रेक मार्ग पर बैठने के लिये बेंच, छतरी निर्माण किये जायेंगे, ऐसा हमे पूर्ण विश्वास है।। इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा, बिन्देश कुड़ियाल, सुरेश राणा, अमित बलूनी, सुभाष कुमाएँ, रविन्द्र नेगी, विमल सेमवाल, मनोज रावत, प्रकाश भद्री, आशिष कुड़ियाल, धनपाल पंवार, धीरज सेमवाल, राजेश जोशी, माधव जोशी साथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *