उत्तराखंड में टीम एसटीएफ को सराहनीय, विशिष्ट और उत्कृष्ट सेवा मेडल
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड टीम एसटीएफ को सराहनीय, विशिष्ट और उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एसटीएफ के कुल 22 डीएसपी, दारोगा और जवानों का चयन हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों यह सम्मान मिलेगा। एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने सम्मानित होने वालों को बधाई दी है।
उत्तराखंड में एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम एसटीएफ लगातार बड़े अपराधों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। साइबर अपराध के खिलाफ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा इनामी, फरार चल रहे बदमाशों को भी सलाखों के भीतर डाला गया। साइबर ठगी में टीम ने अपराधियों के गढ़ जमताड़ा, झारखंड, बिहार, राजस्थान, यूपी, मुंबई तक अपराधियों को गिरफ्तार कर लाया। टीम के सराहनीय कार्य पर स्वतंत्रता दिवस को डीएसपी अंकुर मिश्रा और दारोगा उमेश कुमार को मुख्यमंत्री विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा मेडल, दारोगा राजेश ध्यानी, मुख्य आरक्षी हितेश कुमार, अनूप भाटी, आरक्षी कैलाश नयाल, चमन कुमार को विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, इंस्पेक्टर अबुल कलाम, दारोगा नरोत्तम बिष्ट, बिपिन बहुगुणा, बृजभूषण गुरुरानी, विकास रावत, वंदना चौधरी, मुख्य आरक्षी देवेंद्र भारती, राजेश मलिक, सुधीर केसला, महेंद्र नेगी, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, गुरुवंत सिंह, देवेंद्र ममगाईं, पवन कुमार को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किए जाएंगे।