“प्यारी पहाड़न रेस्ट्रो” से उत्तराखंड में प्रीति ने पेश की नई नजीर, सोशल मीडिया में ऐसे हुई ट्रोल

वैली समाचार, देहरादून।

राजधानी में “प्यारी पहाड़न रेस्ट्रो” खोलने वाली प्रीति मेंदोला को लेकर सोशल मीडिया में खूब बहसबाजी चल रही है। मामले में समर्थन और विरोध की चिंगारी उठने से राजनेता भी सामने आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आदि नेताओं ने सोशल मीडिया में न केवल नाम बल्कि प्रीति के काम की जमकर तारीफ की। इधर, आप के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान प्रीति को मिलने समर्थकों के साथ रेस्ट्रो में पहुंच गए। जहां आप नेता ने प्रीति को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों के लिए स्वरोजगार में वह नजीर बनकर सामने आई हैं। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

देहरादून के बंजारावाला के पास कारगी चौक वाली रोड पर “प्यारी पहाड़न” केे नाम से रेस्ट्रों खुला है। इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नाम को लेकर कुछ लोग विवाद खड़ा किये हुए हैं। इसके बाद कई सामाजिक कार्यकर्ता समर्थन में आ गए। मामला इस कदर ट्रोल हुआ कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने पहुंच गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया। इसके बाद हालांकि कुछ विरोधी समर्थन में आ गए। लेकिन मामले में कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं ने रेस्ट्रो के नाम के समर्थन में अपनी पोस्ट डाल दी। इसके बाद तो मामले में कई लोगों के सुर बदल गए। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान समर्थकों के साथ प्रीति मैंदोला से मिलने उनके रेस्ट्रों “प्यारी पहाड़न” बंजारावाला पहुंच गए। रविन्द्र जुगरान ने प्रीति से मिलकर उनको बधाई देते हुए कहा कि प्रीति उत्तराखंड की बेटी है और उसने स्वरोजगार अपनाते हुए प्यारी पहाडन नाम से रेस्टोंरेट खोला है। यह नाम और उनका काम उत्तराखंड की बेटियों के लिए नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां से उत्तराखंड के व्यंजनों का प्रचार प्रसार होगा तो राज्य के उत्पादों का भी बाजार बनेगा। रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति ने कहा कि नाम को लेकर कुछ लोग बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं। नाम का अर्थ जाने बिना ही विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *