पुलिस जवानों को ग्रेड पे के लिए करना होगा इंतजार, कैबिनेट की समिति की बैठक में हुआ ये निर्णय
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस जवानों के ग्रेड पे विसंगति मामले में आज भी कैबिनेट की समिति में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाई। सरकार के प्रवक्ता एवं समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आज विसंगतियों को लेकर प्रस्तुतिकरण हुआ है। कुछ मामलों पर सकारात्मक पहल हुई है। सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे में अभी एक दो बैठकें और आयोजित होने के बाद मामले में ठोस निर्णय लिया जाएगा।
राजधानी में कैबिनेट समिति की बैठक के बाद मीडिया को जारी बयान में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस की उप समिति को जो प्रत्यावेदन मिले थे, उन पर गहनता से चर्चा की। सरकार प्रकरण को अंतिम निर्णय तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी चर्चा सकारात्मक हुई है। इसे लेेकर एक-दो बैठकें आयोजित की जाएगी। इसके बाद बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव, गृह सचिव,कार्मिक सचिव, डीजीपी, समेत अन्य मौजूद रहे।