उत्तराखंड में प्रतिबंध के बावजूद हरिद्वार पहुंचे 14 कांवड़ियों को पुलिस ने किया क्वारंटाइन
वैली समाचार, हरिद्वार।
सावन माह के शुभारंभ के साथ ही हरिद्वार में हर की पेड़ी हर-हर बम-बम से गूंज गई। पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद कांवड़ लेने पहुंचे हरियाणा के 14 कावड़ियों को गिरफ्तार कर क्वारंटाइन कर दिया है। इनके खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
बार्डर पर तमाम चौकसी के दावों के बीच तीर्थनगरी में रविवार को श्रदालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इनमें काफी संख्या में हरियाणा के कावंड़िये भी शामिल थे। हर की पौड़ी में हर-हर, बम-बम के नारे गूंजे तो पुलिस हरकत में आ गई। उत्तराखंड सरकार के कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद कावंड़ियो के हर की पेड़ी पर पहुंचने से सारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठना लाजमी है। हालांकि पुलिस ने इन तमाम कांवडियों को गिरफ्तार कर।लिया। यह तमाम शिव भक्त हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है। पुलिस ने बृजमोहन यादव, सूरज कुमार, अंशुल सिंह, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप कुमार, सुशील, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार और अंकुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल इन सभी शिव भक्तों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा कांवड़ का सामान बेचने पर दो दुकानदारों राहुल सैनी और तोतीराम सैनी पर भी कारवाही की गई है।