उत्तराखंड में मर्यादा तोड़ने वाले तीन को पुलिस ने भेजा जेल, 16 पर जुर्माना
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र में मर्यादा तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने हरिद्वार स्थित गंगा तट पर हुड़दंग मचाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि 16 लोगों को गंगा तट पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना ठोका गया। पुलिस की इस कार्रवाई से हुड़दंगियों में हड़कंप मचा है।
कोरोना संक्रमण के बाद सख्ती के बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य में आ रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटन के नाम पर महानगरों से कुछ हुड़दंगी भी आ रहे हैं। यह लोग धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने, मर्यादा तोड़ने और गंदगी फैला रहे हैं। इसे लेकर पुलिस ने राज्यभर में ऐसे हुड़दंगियों से निपटने को ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। कल ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने हर की पौड़ी क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया। इनको धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेेश किया। साथ ही गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया। हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों में साकेत त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी मवाना खुर्द जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश, बिट्टू पुत्र सुधीर त्यागी निवासी उपरोक्त, सहदेव पुत्र मनोज त्यागी निवासी उपरोक्त शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत भविष्य में भी गंगा घाटों पर हुड़दंग, नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी | इसके साथ ही हर की पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर फ्लेक्सी लगाए गए जिन पर गंगा घाटों पर किसी प्रकार के हुड़दंग नशा व गंदगी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है |