उत्तराखंड के हरेला पर्व पर अमोघ नारायण ने लगाए औषधीय पौधे
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में हरेला पर्व पर प्रेमनगर के बाल पर्यावरण प्रेमी अमोघ नारायण मीणा ने दोस्तों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौध रोपण किया। इस दौरान अमोघ ने अपने मोहल्ले में औषधीय गुणों से भरपूर 20 पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा को ट्री गार्ड भी बनाया गया। ताकि पौधों को कोई नुकसान न पहुंचा पाए।
प्रेमनगर निवासी छात्र अमोघ नारायण मीणा बचपन से ही पर्यावरण, वन्यजीवों और स्वच्छता को लेकर जागरूक हैं। अमोघ राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पर्वों के साथ स्थानीय लोकपर्वों पर स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण को पौध रोपण, स्कूल स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करता है। अमोघ ने कोरोनाकाल में अपने गुल्लक में जमा पैसों से गरीबों और जरूरतमंदों को राशन और जरूरी सामान दिया है। जबाकी कोरोना काल में मृत लोगों की याद में श्मशान घाट पर पौध रोपण किया, जिसकी खूब तारीफ हुई। स्कूली पढ़ाई की उम्र में अमोघ के काम की तारीफ राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, डीआईजी देहरादून, ट्रैफिक निदेशक, नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी समेत कई लोगों ने की है। इसके लिए अमोघ कई जगह सम्मानित हो चुके हैं। अब अमोघ ने उत्तराखंड के हरेला पर्व पर अपने मोहल्ले में 20 औषधीय, सजावटी और छायादार पौधे लगाए। इन पौधों की सुरक्षा को ट्री गार्ड भी बनाया गया। इस दौरान सामाजसेवी सन्नी कुमार आदि ने भी पौध रोपण में भाग लिया।