हरेला पर्व पर स्वास्थ्य मंत्री ने 22 को दी नौकरी की सौगात, दो सप्ताह में अफसरों की डीपीसी

-स्वास्थ्य मंत्री ने हरेला पर्व पर दी 22 मृतक आश्रितों को नौकरी की सौगात
-स्वास्थ्य महानिदेशालय परिसर में विभागीय मंत्री ने किया वृक्षरोपण
-स्वास्थ्य महानिदेशालय में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के दिये निर्देश

वैली समाचार, देहरादून।

लोक पर्व हरेला के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय, सहस्त्रधारा रोड़ में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने 22 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंप कर सरकारी नौकरी की सौगात दी। महानिदेशालय में अधिकारी वर्ग के रिक्त पदों की डीपीसी करने सहित मैनेजमेंट के खाली पदों को दो सप्ताह के भीतर भरने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वैश्विक महामारी कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

हरेला पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय पहुंचे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशालय परिसर में रूद्राक्ष वृक्ष रोपा। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा पर्व है, जो हमें प्रकृति से जुड़े रहने का अहसास कराता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए तभी जाकर हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने इस अवसर पर विभाग के तहत 22 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें सरकारी सेवा में आने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कार्मिकों को राज्य के विभिन्न जनपदों में तैनाती दी गई है।

 

इनको मिली नौकरी

अजय कुमार, नरेश कन्याल, रेनू, प्रवीन पुरोहित, आयुष गैरोला, मंजुल सती, प्रवीन, ललित कुमार, दीपक सिंह, जितेन्द्र सिंह रावत, नेहा राणा, रविन्द्र, हरीश आर्य, रजत भट्ट, नितेश कुमार, आशीष भडेती, शिवांगी बोरा, नितिन भट्ट, अकतर अली, अभिषेक सौदे, अभिषेक कुमार, अर्चना सक्सैना शामिल हैं।

 

रिक्त पदों पर जल्द तैनाती

विभागीय मंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि निदेशालय में अधिकारी वर्ग के रिक्त पदों एवं प्रोन्नति के पदों को डीपीसी के माध्यम से शीघ्र भरा जाय। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अहवान किया वह अभी से तैयारियों में जुट जायें ताकि समय रहते राज्य को कोविड महामारी से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया।

 

अच्छे काम का मिला इनाम

विभागीय मंत्री ने बाताया कि कोरोना कल में बेहत्तर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा, निदेशक डा. सरोज नैथाणी, अपर निदेशक डा.एस.के.गुप्ता, आईईसी स्टेट कोर्डिनेटर जे.सी. पाण्डेय सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।