गंगोत्री में नेतृत्व शून्यता जानने को उत्तरकाशी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, चुनाव और प्रत्याशी को लेकर कही ये बात
वैली समाचार, उत्तरकाशी।
गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद गंगोत्री क्षेत्र नेतृत्व शून्यता से जूझ रहा है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भी भविष्य के नेता को लेकर चिंता बनी हुई है। आज पूव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी पहुंचकर गंगोत्री में राजनीतिक शून्यता को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उप चुनाव और गंगोत्री विधान सभा में प्रतियाशी को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम संगठन एवं सरकार को करना है मैं इस बारे में कुछ नही कह सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज उत्तरकाशी पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जनपद में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी के हालात की जानकारी ली। साथ ही जनपद भ्रमण को लेकर कहा कि गंगोत्री विधायक स्व गोपाल सिंह रावत के निधन से विधानसभा में नेतृत्व शून्यता के कारण लोगों का हाल जानना एवम हर संभव मदद करना है अब उद्देश्य। इसी कारण अपने निजी प्रयासों से जनपद को कोरोना रिलेटेड मैटेरियल जिनमे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन पोर्टेबल सिलेंडर जिन्हे दूर दराज गांवों में आसानी से ले जाया जा सकता है,ऑक्सीजन फ्लो मीटर,ऑक्सीजन कंडुला, पीपीई किट,सेफ्टी गाउन,पल्स ऑक्सीमीटर सहित मास्क एवम सैनिटाइजर को जिला प्रशासन एवम मेडिकल स्टाफ के सुपुर्द किया है। ताकि जहां आवश्यक हो तुरंत उपलब्ध करवाया जा सके और जीवन बचाया जा सके।
ग्रामीण इलाकों में जानकारी और संसाधनों का अभाव
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस कठिन समय में कोरोना की दूसरी लहर से ग्रामीण इलाकों में बीमारी बढ़ी है,लेकिन जानकारी एवं संसाधनों का अभाव है। इसलिए सभी को ग्रामीण इलाकों में अपनी ताकत झोककर लोगों की मदद करनी है। थोड़ी सी सावधानी से हम उनकी जिंदगी बचा सकते है।उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि बीमारी में थोड़ी कमी नजर आ रही है। लेकिन अभी लंबे समय तक सावधान रहना है।
जैविक उत्पादों पर दिया जोर
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि कुछ जरूरी सावधानियों से हम बीमारी को हरा सकते है,जैविक उत्पादों के सेवन पर जोर देते उन्होंने कहा कि गाय पालन और जैविक खेती से समस्या कम होगी। इस दिशा में सरकार के प्रयासों में सहयोग करे।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महावीर रांगड, जगबीर भंडारी,हरीश डंगवाल,विजय संतरी,सुरेश चौहान,रामानंद भट्ट,जयबीर चौहान,पवन नौटियाल,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम रावत,बुद्धि सिंह पंवार,मुरारी लाल भट्ट,धीरेंद्र रावत,सूरत गुसाई,लोकेंद्र बिष्ट,विजयपाल सिंह मखलोगा,प्रताप राणा, अरविंद पंवार,देवेंद्र चौहान,राजेंद्र गंगारी,आदित्य रावत,देशराज बिष्ट,विजय बडोनी,बाल शेखर नौटियाल सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।